Home मध्य-प्रदेश  जंगली हाथी ने बस से निकालकर स्कूल टीचर को जमीन पर पटका,...

 जंगली हाथी ने बस से निकालकर स्कूल टीचर को जमीन पर पटका, मौत

260

 
नैनीताल

उत्तराखंड के नैनीताल में एक जंगली हाथी ने बस में से पैसेंजर को बाहर निकालकर जमीन पर पटक दिया। इससे पहले पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचते, उसकी मौत हो गई। हाथी इसके बाद जंगल में चला गया। मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है। बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि इसी जगह पर कुछ दिनों के अंदर हाथियों के हमले की यह तीसरी घटना है।

रामनगर स्टेशन हाउस ऑफिसर रवि सैनी ने बताया कि पेशे से अध्यापक जगदीश चंद्र पांडेय बस में बैठकर स्कूल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक जंगली हाथी ने बस का रास्ता ब्लॉक कर दिया और अपनी सूंड़ खिड़की के रास्ते अंदर घुसा दी। बस में बैठे यात्री इधर-उधर भागने लगे।

गजराज को जब आया गुस्सा
तभी हाथी ने जगदीश को अपनी सूंड़ में जकड़कर बाहर निकाला और जमीन पर पटक दिया। हाथी इसके बाद जंगल की ओर चला गया। सैनी ने बताया कि जब तक पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचते, जगदीश की मौत हो गई थी।

बढ़े हाथियों के हमले
एसएचओ ने बताया कि पांडेय के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। यात्रियों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में हाथियों के हमले बढ़ गए हैं। इसी जगह पर यह तीसरी घटना है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिनों के भीतर हाथियों ने कई गाड़ियों और इंसानों को नुकसान पहुंचाया है।