Home Uncategorized कंगना रनौत को ‘बर्दाश्त के बाहर’ बताने के बाद बोले अनुराग कश्यप-...

कंगना रनौत को ‘बर्दाश्त के बाहर’ बताने के बाद बोले अनुराग कश्यप- उसने हमेशा मेरा साथ दिया

257

कंगना (Kangana Ranaut) पर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के हमले के बाद एक ट्विटर यूजर ने उन्हें टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें कंगना अनुराग कश्यप का सपोर्ट करती दिखाई दे रही हैं
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही बॉलीवुड से ‘पंगा’ ले बैठी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने खुले तौर पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म से लेकर सुशांत की मौत को प्लान्ड मर्डर तक कह डाला. बॉलीवुड पर एक्ट्रेस के आरोपों के बाद इंडस्ट्री में स्टार किड्स और आउटसाइडर्स को लेकर मुद्दा गर्माया हुआ है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसके बाद पूरा बॉलीवुड एक्ट्रेस के खिलाफ नजर आया. इसके बाद फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने भी कंगना के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों आमने-सामने नजर आए. दोनों ने एक-दूसरे पर खुलकर निशाना साधा.

लेकिन, अब अचानक अनुराग कश्यप के मिजाज बदले-बदले नजर आ रहे हैं. दरअसल, कंगना पर अनुराग कश्यप के हमले के बाद एक ट्विटर यूजर ने उन्हें टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें कंगना अनुराग कश्यप का सपोर्ट करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में कंगना के साथ दिवगंत अभिनेता इरफान खान भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो काफी पुराना है, जिसमें कंगना अनुराग कश्यप की बॉम्बे वेलवेट के बारे में बात करती दिख रही हैं. इस पर जवाब देते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा- ‘हां, बिल्कुल. वह हमेशा मेरे साथ खड़ी रही है. मैं उसका दुश्मन नहीं हूं. बल्कि, वे लोग हैं जो उसका इस्तेमाल कर रहे हैं.’

बता दें हाल ही में कंगना ने अपने इंटरव्यू में बॉलीवुड और नेपोटिज्म को लेकर कई तरह की बातें कही थीं. जिसमें एक्ट्रेस ने अपना पद्मश्री तक लौटाने की बात कह दी थी. इस इंटरव्यू को लेकर अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर लिखा- ‘कल कंगना का interview देखा. एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी. मेरी हर फिल्म पे आके मेरा हौसला भी बढ़ाती थी, लेकिन इस नयी कंगना को मैं नहीं जानता और अभी उसका यह डरावना इंटरव्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज़ के बिल्कुल बाद का है.’

अनुराग ने आगे लिखा- ‘Success और ताकत का नशा हर किसी को बराबर बहकाता है, चाहे वो insider हो या outsider. ‘मुझसे सीखिए, मेरे जैसा बनिए.’ यह बात मैंने 2015 से पहले उसके मुंह से कभी नहीं सुनी. और तब से अब तक बात यहां आ पहुंची है कि जो मेरे साथ नहीं है वो सब मतलबी और चापलूस हैं. अपने सभी निर्देशकों को जो गाली देती है, जो एडिट में बैठ कर सभी सह-कलाकारों के रोल काटती है. जिसके साथ उसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे, उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं. यह ताकत जो कंगना को लगता है उसने कमायी है, दूसरों को दबाने की.’