Home मध्य-प्रदेश सीधी में बिजली की समस्या

सीधी में बिजली की समस्या

410

जनादेश चोरी करने वाली सरकार को लोगों की चिंता नहीं – कमलेश्वर पटेल

जर्जर हो चुकी बिजली व्यवस्था पर लोगों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, हस्ताक्षर कर नाराजगी जताई

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया।

प्रदेश में कोरोना संकट के चलते हुए अब लोगों को आसानी से बिजली मिलना दूभर हो गया है। सिर्फ तीन चार घंटे बिजली मिल रही है। सीधी जिले में औसतन चार से पांच घंटे बिजली मिल रही है। अघोषित कटौती शुरू हो गई है। कम वोल्टेज पर बिजली सप्लाई से घरों में बिजली के सामान के सामान, बल्ब खराब हो रहे हैं।
सीधी जिले में सिहावल के विधायक और पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल के नेतृत्व में आज क्षेत्र के नागरिकों ने बिजली की गंभीर हो चुकी समस्या के प्रति रोष जताते हुए जिला कलेक्टर के माध्यम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। सिहावल ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित कई पीडित नागरिकों ने सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की। पोखरा,जियावन, जोगनी और ढोगा गांवों के लोगों ने ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत की और अपने ज्ञापन पर दस्तखत कर अपना गुस्सा जाहिर किया।
कमलेश्वर पटेल ने राज्यपाल महोदय का ध्यान प्रदेश की खराब हो चुकी बिजली व्यवस्था की ओर दिलाते हुए कहा कि जनादेश चोरी करने वाली भाजपा की सरकार को लोगों की चिंता नहीं है।

नागरिकों को कहना था कि अषोषित कटौती तत्काल बंद की जाये। बिजली पूरे समय मिलना सुनिश्चित करें। खराब ट्रांसफार्मर को जल्दी से जल्दी बदला जाये। ऐसे 22 टा्रंसफार्मर हैं जो जल गये हैं। लोगों ने इस बात पर भी चिंता जताीई कि जर्जर बिजली सप्लाई व्यवसथा से जल और पशुधन की हानि हो रही है। बिजली के नंगे तार टूटे पडे हैं। वोल्टेज कम होने से बल्ब बार बार प्यूज् हो जाते हैं और बिजली के घरेलू उपकरण भी खराब हो रहे हैं।

गृह ग्राम सुपेला में आज विधानसभा क्षेत्र सिहावल में विद्युत की अघोषित कटौती, लो वोल्टेज, जर्जर के बिल 132 केवीए के सबस्टेशन को जल्दी चालू करने की मांग की।
जिला प्रशासन के प्रतिनिधि एसडीएम सिहावल सुधीर बेक , विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सात दिनों में बिजली आपूर्ति दुरूस्त करने और 15 दिन में जर्जर केबिल को सुधार ने का लिखितआश्वासन दिया। इस अवसर पर
उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी श्री अंबिकेश पांडे जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राम नारायण सिंह जी, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, बहरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष परमजीत पांडेय, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष महेंद्र पांडे, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सज्जन सिंह जी, रामदयाल पटेल और अन्य गणमान्य पंचायत राज प्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।