Home मध्य-प्रदेश स्कूलों में फीस वसूली पर मुख्यमंत्री

स्कूलों में फीस वसूली पर मुख्यमंत्री

365

स्कूलों में फीस वसूली पर मुख्यमंत्री शिवराज बोले- जिन महिलाओं ने मुझे रोका वे बहुत दुखी थीं, ऐसी मनमानी नहीं चलेगी, जल्द कार्रवाई करें, हम एक्ट बनाने पर विचार कर रहे

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से स्कूल फीस वृद्धि को लेकर बात की।
  • स्कूलों द्वारा लॉकडाउन के बाद से अभिभावकों पर स्कूल फीस भरने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा
  • शुक्रवार को अग्रवाल पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने सीएम से शिकायत की थी, सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए

लॉकडाउन के बाद से स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर स्कूल फीस भरने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। कभी ऑनलाइन क्लास के नाम पर तो कभी ट्यूशन फीस के नाम पर। अभिभावक स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अब सड़क पर उतर रहे हैं। शुक्रवार को भी कुछ महिलाओं ने इसी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री का काफिला रोक लिया था। शनिवार को मुख्यमंत्री ने वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंदौर में अधिकारियों से इस मुद्दे को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वे महिलाएं बेहद दुखी थीं। इस मामले में प्रबंधन को बुलाकर जल्द निर्णय लें। कोई भी स्कूल संचालक ऐसी मनमानी नहीं कर सकता। इस मामले को लेकर हम एक्ट बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।