- पत्नी के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच पाए थे मोहम्मद सलीम, कोरोना की वजह से चिरायु में भर्ती थे
- राजधानी में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है, यहां पर आज 229 नए केस सामने आए हैं
भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम कोरोना से जंग हार गए। उनका सोमवार को सुबह 5 बजे निधन हो गया। वह चिरायु अस्पताल में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही मोहम्मद सलीम की पत्नी मेहजबी का भी कोरोना से निधन हो गया था। सलीम पत्नी के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच सके थे, क्योंकि वह कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती थे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मोहम्मद सलीम के निधन पर दुख जताया।कहा- उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी शोक-संवेदना व्यक्त की। मोहम्मद सलीम का जनाजा जदे वाले कब्रिस्तान जहांगीराबाद भोपाल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।
कोरोना की रफ्तार में फिर से तेजी
इधर, राजधानी में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है, यहां पर सोमवार को 229 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ संक्रमितों की संख्या 11 हजार को पार कर गई है। रविवार को भी भोपाल में 198 केस आए थे। अब तक 290 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में अब तक 62 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं। जबकि मरने की संख्या 1300 से अधिक हो चुकी है।