Home Uncategorized आत्मनिर्भर भारत की आत्मनिर्भर नागरिक बनीं श्रीमती कस्तुरी बाई

आत्मनिर्भर भारत की आत्मनिर्भर नागरिक बनीं श्रीमती कस्तुरी बाई

336

सामाजिक सुरक्षा पेंशनर श्रीमती कस्तुरी बाई खाद्यान्‍न सुरक्षा गारंटी मिलने से अपने 6 सदस्यीय परिवार के भरण-पोषण की चिंता से मुक्त हो गईं। राज्य शासन एवं भारत शासन के संयुक्त अन्य उत्सव कार्यक्रम में जब उन्हें खाद्यान्‍न पात्रता पर्ची वितरित की गई तो उन्हें उनकी सारी चिंताएं मिटती नजर आई।

45 वर्षीय श्रीमती कस्तुरी बाई निवासी ग्राम मुंगवारी जिला छतरपुर (बड़ा मलहार) अपने पति स्व.गोरेलाल सेन के निधन के बाद किन परिस्थितियों में उन्होंने मेहनत मजदूरी कर कैसे-कैसे अपने पाँच बच्चों का भरण-पोषण किया, वे स्वयं ही जानती है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत खाद्यान्‍न सुरक्षा पर्ची से अब वे अपने छ: सदस्यों के लिए प्रतिमाह एक रूपये प्रति किलो की दर से पाँच किलोग्राम प्रति व्यक्ति तीस किलोग्राम खाद्यान्‍न सितम्बर माह से ले रही हैं।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत उनके परिवार को नवम्बर,2020 तक पाँच किलोग्राम प्रति व्यक्ति के मान से तीस किलोग्राम खाद्यान्‍न तथा एक किलोग्राम दाल प्रतिमाह नि:शुल्क प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त श्रीमती कस्तुरी बाई को प्राधानमंत्री आवास योजना में पक्का मकान भी प्राप्त हो चुका है। इसके साथ श्रीमती कस्तुरी बाई को उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जा चुका है। अब श्रीमती कस्तुरी बाई आत्मनिर्भर भारत की आत्मनिर्भर नागरिक हैं।