संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मोहित बुंदस ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक शराब, वाहन, नगदी एवं अन्य सामग्री की कुल 22 करोड़ 97 लाख 8 हजार रूपये की जप्ती की गयी। आबकारी विभाग द्वारा 8 लाख 84 हजार 201 लीटर शराब जिसका मूल्य 5.88 करोड़ रूपये है तथा पुलिस विभाग द्वारा 1 लाख 8 हजार 828 लीटर शराब जिसका मूल्य 3.7 करोड़ रूपये है, जप्त की गई है। पुलिस एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा 1 हजार 601 कि.ग्रा. ड्रग्स जप्ती की कार्यवाही की गई है, जिसका मूल्य 1.42 करोड़ रूपये है। पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 5.138 करोड़ रूपये की नगद जप्ती हुई है। लेपटॉप, साड़ी, वाहन एवं अन्य सामग्री की जप्ती भी हुई है, जिसका मूल्य 5.74 करोड़ रूपये है। इसके अतिरिक्त 143 कि.ग्रा सोना एवं चांदी जप्त किये गये, जिसका मूल्य 1.1 करोड़ रूपये है।
प्रदेश के 19 जिलों में अब तक पुलिस थानों में एक लाख 52 हजार 444 हथियार जमा कराये जा चुके हैं। साथ ही 3 हजार 645 हथियार जब्त किये गए एवं 1 हजार 190 लायसेंस रद्द किए गए हैं। उप निर्वाचन के अंतर्गत पुलिस के 309 नाके क्रियाशील हैं। पुलिस द्वारा 8 हजार 853 गैर जमानती वारंट तामील कराए जा चुके हैं।