Home Uncategorized डीआरडीओ के साथ वेबीनार 7 को

डीआरडीओ के साथ वेबीनार 7 को

414

मंत्री श्री सखलेचा अध्यक्षता करेंगे

मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मेपकास्ट) और सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम (एमएसएमई), विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उदीयमान उद्यमियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में वेबिनार की श्रृंखला प्रारंभ की जा रही है। पहला वेबीनार डी आर डी ओ के नई तकनीक पर होगा। विभाग के मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा अध्यक्षता करेंगे। वेबीनार 7 नवंबर शनिवार को होगा। मुख्य वक्ता डॉ. सतीश रेड्डी, चेयरमैन, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) होंगे।

परिषद् के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी ने बताया कि वेबिनार में प्रतिभागियों को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित की गई विभिन्न तकनीकों से परिचित कराया जाएगा। कार्यक्रम में 52 जिलों के जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी एवं उनके क्षेत्र में खोले जाने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के उदीयमान प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। स्टॉर्ट अप वाले प्रतिभागी भी मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के फेसबुक लाइव के माध्यम से सहभागिता कर सकते हैं।