खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने दो दिवसीय शिवपुरी प्रवास के दौरान जिले में ई-वैक्सीन सेंटर और कोविड आईसीयू यूनिट का लोकार्पण किया। श्रीमती सिंधिया ने बताया कि जनवरी माह में कोरोना वैक्सीन आने की संभावना है, इसके प्रबंधन और वितरण के लिये 38 लाख रुपये की लागत से ई-वैक्सीन सेंटर की स्थापना की गई है। साथ ही लगभग 92 लाख रुपये की राशि से 10 बिस्तरीय कोरोना आईसीयू यूनिट का निर्माण भी किया गया है।