कार्डिफ: आईसीसी विश्व कप का बुखार धीरे-धीरे तेज हो रहा है. इस समय सभी टीमें के पहले मुकाबलों का दौर चल रहा है. मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज अपने पहले मैच जीत चुके हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान को अपने पहले मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. इस कड़ी में टूर्नामेंट के तीसरे मैच में शनिवार को सोफिया गार्डन्स मैदान पर न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा. इस मैच में न्यूजीलैंड को श्रीलंका से मजबूत माना जा रहा है. क्यों हावी है न्यूजीलैंड 2015 के फाइनल में जगह बनाने वाले न्यूजीलैंड उन टीमों में से जिसे सेमीफाइनल में जाने का दावेदार माना जा रहा है. वहीं हालिया दौर में श्रीलंका का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और यह शायद पहला विश्व कप होगा जब वह कमजोर टीम का तमगा लेकर क्रिकेट के महाकुंभ में आई है. ऐसे में कीवी टीम का पलड़ा इस मैच में भारी माना जा रहा है. न्यूजीलैंड ने अपने पहले अभ्यास मैच में भारत को मात दी थी. इस मैच में उसकी गेंदबाजी बेहतरीन रही थी साथ ही बल्लेबाजों ने भी कमाल दिखाया था.