मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदी हेतु राशि स्वीकृत की
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिलेंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
मल्हारगढ़ विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार काम कर रहे वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री तथा कोविड-19 प्रभारी श्री जगदीश देवड़ा ने नारायणगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति के बाद अब प्रत्येक सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की स्वीकृति प्रदान की है।
श्री देवड़ा ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की स्वीकृति देते हुए इसके लिए 49 लाख 50 हजार रुपए की राशि भी स्वीकृत कर दी है। जिला कलेक्टर के नाम जारी पत्र में श्री देवड़ा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हारगढ़ के लिए 10, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलिया मंडी के लिए 10, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधडका के लिए 10, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनघट्टी के लिए 4, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झारड़ा के लिए 4, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढा के लिए 4, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक टकरावद के लिए 4 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजीत के लिए 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन स्वीकृत की है।
एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की कीमत ₹99 हजार रुपए है। 10 लीटर क्षमता वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन लगने से छोटे-छोटे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक मरीजों को उपचार में मदद मिलेगी।
कोरोना संक्रमण के इस दौर में श्री देवड़ा ने व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिए यह राशि स्वीकृत की है। साथ ही जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि जल्द ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन स्वीकृत स्थानों पर स्थापित कर दी जाए, ताकि मरीजों को लाभ मिल सके।