Home मध्य-प्रदेश कोरोना को शून्य पर पहुँचाने तक जागरूकता बनाए रखें: मंत्री श्री डंग

कोरोना को शून्य पर पहुँचाने तक जागरूकता बनाए रखें: मंत्री श्री डंग

276

नवीन, नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने शनिवार को मंदसौर जिले के शामगढ़ में स्थानीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में   सदस्यों से  कहा कि एक जून के बाद से हम अनलॉक की ओर बढ़ेंगे। पुन: यह बीमारी सिर न उठा पाए, इसके लिए  हमें जागरूकता और सावधानी दोनों बनाए रखना है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हम धीरे-धीरे अनलॉक करें, बाजारों में भीड़ न हो, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। सभी जन मास्क लगायें। दुकानदार सुनिश्चित करें कि वे स्वयं और उनके कर्मचारी मास्क लगाये रखेंगे और बिना मास्क के कोई सामान की खरीदी-बिक्री नहीं करेंगे। आने वाले ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिये जागरूक करेंगे।

श्री डंग ने सार्वजनिक कार्यक्रमों एवं भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम अभी नहीं किये जाने की बात दोहराते हुए कहा कि शासन भी अभी बड़े कार्यक्रमों की अनुमति नहीं देगा। सभी इस बात की चिंता करें कि बीमारी के शून्य पर जाने तक  सभी प्रकार की सावधानियाँ बनाये रखें।

सुनीता दुबे

 Post a Comment