Home मध्य-प्रदेश आपदा प्रबंधन की तैयारियों के लिये ट्रेनिंग व मॉकड्रिल का आयोजन

आपदा प्रबंधन की तैयारियों के लिये ट्रेनिंग व मॉकड्रिल का आयोजन

325

औद्योगिक क्षेत्र मण्डीदीप जिला रायसेन में शुक्रवार को ऑल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन मण्डीदीप के सभागार में वर्षाकाल को देखते हुए आपदा प्रबंधन की तैयारियों के तहत ट्रेनिंग और मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

आयोजन के संबंध में आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल के उप संचालक श्री जार्ज, श्री रणदीप जग्गी, गेस्ट फैकल्टी डीएमआई तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण को वर्षा पूर्व तैयारियों की जानकारी दी गई। साथ ही ट्रेनिंग के दौरान बाढ़ और जल भराव की स्थिति में जानमाल की सुरक्षा के उपायों के बारे में बताया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आपदा प्रबंधन के अंतर्गत सभी विभागों से समन्वय के लिये कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये।

संबंधित अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप के समीप से दोनों तरफ बहने वाली बेतवा और कलियासोत नदी के जल भराव क्षेत्र का भी निरीक्षण किया, ताकि आवश्यकतानुसार अपेक्षित तैयारियाँ की जा सकें।