राजगढ़ जिले में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोविड वैक्सिनेशन का महा अभियान का शुभारंभ हुआ। वैक्सिनेशन महा-अभियान में जिले के समस्त 18 वर्ष से ऊपर के लक्षित व्यक्तियों में वैक्सिनेशन के प्रति भारी उत्साह रहा। राजगढ़ जिले ने 40 हजार के लक्ष्य को भी पीछे करते हुए बंपर टीकाकरण कराया और लक्ष्य के विरूद्ध शाम 6 बजे तक 49,291 व्यक्तियों ने टीकाकरण करवाया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी इस उपलब्धि के मद्देनजर ट्वीट कर जिले के नागरिकों एवं प्रशासन को बधाई दी। ।
80 साल की जमीला आपा ने लगवाया टीका और कलेक्टर को दिया आशीर्वाद
राजगढ़ शहर के पुरा मस्जिद स्थित कोविड टीकाकरण केन्द्र में पुरा की 80 वर्षीय वृद्धा जमीला आपा ने टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचकर कोविशील्ड का पहला टीका लगवाया। इस दौरान टीकाकरण की व्यवस्थाओं और टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने पहुँचे कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह को उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगने पर शुक्रिया कहा और आगे बढ़कर कलेक्टर श्री सिंह के सिर पर हाथ रख आशीर्वाद भी दिया।