नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में तैनात केंद्रीय रिवर्ज पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने गरीबी के चलते स्कूल और पढ़ाई से वंचित बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया है. फैसले के तहत, सीआरपीएफ की मददगार यूनिट न केवल बच्चों का स्कूल में दाखिला सुनिश्चित कराएगी, बल्कि उन्हें मुफ्त किताबे और बैग भी उपलब्ध कराएगी. इसी कड़ी में सीआरपीएफ की 18वीं बटालियन के कमांडेंट हेंजग ने बुधवार को कुलगाम गवर्नमेंट मिडल स्कूल के बच्चों को बैग और पुस्तकों का वितरण किया. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जम्मू और कश्मीर के मौजूदा हालात का सबसे ज्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर पढ़ रहा है. घाटी में ऐसे परिवार बड़ी संख्या में हैं, जिसके बच्चे धन के आभाव के चलते स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. घाटी की आगामी पीढ़ी को उपयुक्त शिक्षा मिल सके, इसी इरादे के साथ सीआरपीएफ की मददगार यूनिट ने यह प्रयास शुरू किया है. इस प्रयास के तहत सीआरपीएफ की मददगार यूनिट बच्चों की शिक्षा में आने वाले खर्चों को बहन करेगी.