गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना से पीड़ित बच्चों के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय दतिया के नवीन भवन में शिशु रोग कोविड-19 पीडियाट्रिक नवजात शिशु इंटेंसिव केयर यूनिट कोविड वार्ड का आज शुभारंभ किया।
मेडीकल कालेज दतिया के डीन डॉ. राजेश गौर ने बताया कि तीसरी लहर की आशंकाओं को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों के समुचित उपचार के लिए 20 बिस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कोविड वार्ड तैयार किया गया है। इसमें 24 घंटे चिकित्सकों एवं नर्सिग स्टाफ की व्यवस्था की गई है। वार्ड में ऑक्सीजन वेंटीलेटर आदि उपकरणों की व्यवस्था के साथ प्रत्येक बेड पर पाईप द्वारा लिक्विड ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है।
दो अत्याधुनिक मशीनों का किया लोकार्पण
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने जिला चिकित्सालय में स्तन कैंसर की जांच हेतु मैमोग्राफी मशीन एवं लंग्स इन्फेक्शन मशीन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय को 1 करोड़ 25 लाख की लागत की अत्याधुनिक मैमोग्राफी मशीन के माध्यम से छाती के कैंसर की जाँच आसानी से हो सकेगी। इसका लाभ जिले की जनता को मिलेगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि स्पाईडोमीटर एण्ड़ बॉडी प्लेथिस्मोग्राफी (फेफड़ों की जांच करने की मशीन) से भी लोगों को सांस, दमा आदि बीमारियों की जाँच एवं उपचार में काफी उपयोगी साबित होगी।
इस अवसर पर जन-प्रतिनधि, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।
व्यापारी मंडी कर्मचारियों एवं हम्मालों का किया सम्मान
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कृषि उपज मंडी प्रांगण दतिया के व्यापारी, मंडी कर्मचारी एवं हम्मालों का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मान किया।