Home मध्य-प्रदेश खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने किया म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी और मार्शल...

खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने किया म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी और मार्शल आर्ट हॉल का निरीक्षण

204

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया कोविड-19 के दौरान लगातार वर्चुअल माध्यम से और वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न खेल अकादमियों का निरीक्षण कर उनकी व्यवस्थाओं, खेल सुविधाओं और अधोसंरचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों, प्रशिक्षकों तथा निर्माण एजेंसी से चर्चारत है। इसी कड़ी में श्रीमती सिंधिया ने मंगलवार को बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के निर्माणाधीन बालक-बालिका छात्रावास तथा 50 मीटर शूटिंग रेंज के विस्तार कार्यों का निरीक्षण किया।

खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि प्रतिभावान और उभरते खिलाड़ियों को राज्य शासन द्वारा अनेक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश के भोपाल स्थित म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी में अब जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि छात्रावास की सुविधाएँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हो इसके लिए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करे। समय-सीमा पर कार्यों को पूर्ण करें।

श्रीमती सिंधिया ने टी.टी. नगर स्टेडियम परिसर में निर्माणाधीन मार्शल आर्ट हॉल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर और आधुनिक सुविधा प्रदान करने से नतीजे भी बेहतरीन आएंगे। वर्तमान में प्रदेश के दो खिलाड़ी शूटर एश्वर्य प्रताप और हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है।

उल्लेखनीय है कि म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी परिसर में 12 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन छात्रावास में 240 खिलाड़ियों, जिसमें 180 बालक और 60 बालिकाओं के रूकने की व्यवस्था होगी।