ट्रैफिक सेंस ऑन एक्सीडेंट गोन विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (पीटीआरआई) श्री डी.सी. सागर ने कहा है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिये ट्रैफिक सेंस का होना निहायत ही जरूरी है। श्री सागर “ट्रैफिक सेंस ऑन एक्सीडेंट गोन’’ विषय पर आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रशिक्षण में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा रोड एक्सीडेंट में ब्लेक स्पॉट संबंधी बारीकियों को समझाया गया।
एडीजी श्री सागर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये जरूरी है कि ब्लेक स्पॉट्स को बनने से रोका जाये। इसके लिये सड़क सुरक्षा नीति-2015 में बताये गये 4-ई को पूर्ण कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ अमल में लाया जाये। श्री सागर ने कहा कि ट्रैफिक सेंस को बढ़ावा देने के लिये स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक करना जरूरी है। दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुँचाने और मदद करने वालों के लिये कानूनी प्रावधानों के प्रति लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है।
एडीजी श्री सागर ने बताया कि प्रशिक्षण में ट्रैफिक सेंस, रोड एक्सीडेंट, ब्लैक स्पॉट, पुलिस इन्वेस्टिगेशन एवं क्रेश इन्वेस्टिगेशन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में जिलों के कांस्टेबल से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शामिल हुए।