Home मध्य-प्रदेश वाणिज्यिक कर मंत्री श्री देवड़ा ने खखराई घटना की जाँच के दिये...

वाणिज्यिक कर मंत्री श्री देवड़ा ने खखराई घटना की जाँच के दिये निर्देश

297

लापरवाही बरतने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा

वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर जिले के ग्राम खखराई की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि घटना में लापरवाही बरतने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने घटना के संबंध में कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी को जाँच और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री देवड़ा ने घटना को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है तथा घायलों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं।

आबकारी उप निरीक्षक श्री नरेंद्र डामर निलंबित

ग्राम खखराई की घटना के पश्चात आबकारी उप निरीक्षक श्री नरेंद्र डामर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उप निरीक्षक श्री डामर वृत मल्हारगढ़ में तैनात थे। कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने बताया कि उक्त घटना में आगे की कार्यवाही लगातार जारी है।