मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान राज्य जनजातीय संग्रहालय में रविवार, 14 नवम्बर को सुबह 10 बजे जनजातीय रणबांकुरों के चित्र की स्थायी दीर्घा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर जनजातीय समुदाय के 700 से अधिक कलाकार और समुदायों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त करेंगे। जनजातीय समुदायों के लिए संचालित की जा रही विशेष कल्याणकारी योजनाओं और कार्यो के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया जायेगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण डीडी एमपी चैनल , सीएम मध्यप्रदेश, जनसंपर्क एमपी और संस्कृति विभाग के फेसबुक और ट्विटर पेज पर होगा।
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर संस्कृति विभाग के स्वराज संस्थान संचालनालय और जनजातीय संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में स्थायी दीर्घा निर्मित कर जनजातीय क्रांतिकारियों और महापुरुषों के जीवन, बलिदान और संघर्ष को प्रदर्शित किया गया है। यह सुखद संयोग है कि “जनजातीय गौरव दिवस” के अवसर पर जनजातीय संग्रहालय में प्रदेश के सभी जनजातीय समुदाय के कलाकार उपस्थित रहेंगे।