मंत्रालय में हुई टास्क फोर्स की बैठक
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आर्थिक क्षेत्र के विशेषज्ञों से प्राप्त सुझावों का प्रदेश के बजट निर्माण में उपयोग किया जाएगा। बजट के लिए विचार मंथन की प्रक्रिया में इन सुझावों को आवश्यकतानुसार शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय में जीडीपी वृद्धि के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।
बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष श्री सचिन चतुर्वेदी, आर्थिक विशेषज्ञ, टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. एन.आर. भानुमूर्ति-बैंगलुरु, प्रो. कन्हैया आहूजा-इंदौर और प्रो. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव द्वारा सुझाव प्रस्तुत किए गए। श्री भानुमूर्ति ने प्रेजेंटेशन भी दिया। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी और प्रमुख सचिव वित्त श्री मनोज कुमार गोविल बैठक में उपस्थित थे।