Home अंतर्राष्ट्रीय अमेरिकी विशेषज्ञों ने की विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ

अमेरिकी विशेषज्ञों ने की विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ

417

वाशिंगटन: अमेरिका के कुछ पूर्व राजनयिकों और विदेश मामलों के विशेषज्ञों ने भारत के नए विदेश मंत्री के रूप में एस. जयशंकर की नियुक्ति की प्रशंसा करते हुए विश्वास जताया कि उनके कार्यकाल में अमेरिका-भारत रणनीतिक संबंध और प्रगाढ़ होंगे. अपनी कुशल कूटनीति, गंभीर वार्ता तकनीकों और रणनीतिक दृष्टिकोण के लिए जाने जाने वाले 64 वर्षीय जयशंकर 2013 से 2015 तक अमेरिका में भारत के राजदूत थे. पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री रहीं निशा देसाई बिस्वाल ने बताया, मैं जयशंकर को विदेश मंत्री के रूप देखकर बहुत खुश हूं. वह अनुभवी और कुशल राजनयिक हैं. वैश्विक रणनीतिकार के रूप में उनके गहन अनुभव ने भारत की विदेश नीति के विकास में उन्हें महत्वपूर्ण व्यक्ति बना दिया है. बिस्वाल फिलहाल अमेरिका-भारत व्यापार परिषद की अध्यक्ष हैं. दिसंबर 2013 में भारत की वरिष्ठ राजनयिक देव्यानी खोबरागड़े मामले में द्विपक्षीय संबंधों में संकट के दौरान बिस्वाल और जयशंकर ने साथ मिल कर काम किया था.