Home मध्य-प्रदेश राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल योग कार्यक्रम में हुए शामिल

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल योग कार्यक्रम में हुए शामिल

188

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन में हुआ सामूहिक योग

 राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन में हुए योग कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मैसूर पैलेस में दिए गए उद्बोधन और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा।

राज्यपाल श्री पटेल ने सामूहिक रूप से आसन, प्राणायाम और ध्यान की यौगिक क्रियाओं में भाग लिया। राज्यपाल के साथ करीब 200 व्यक्ति ने सामूहिक रूप से ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन,  पादहस्तासन, कटिचक्रासन,  दण्डासन,  वज्रासन,  तितली आसन,  उष्ट्रासन, शशांकासन,  उत्तानमंडूकासन,  वक्रासन,  मकरासन,  सेतुबंध आसन,  उत्तानपादासन,  पवनमुक्तासन और शवासन किए। आसनों के बाद कपालभाति,  नाड़ीशोधन,  अनुलोम-विलोम,  शीतली,  उज्जायी,  भ्रामरी,  उद्गीत आदि प्राणायाम किए। ध्यान,  क्लेपिंग एवं लाफिंग थेरेपी के साथ सामूहिक योग कार्यक्रम को विराम दिया गया। संचालन योग गुरु श्री राजीव जैन त्रिलोक ने किया।

राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा सहित राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी, परिजन और प्राथमिक माध्यमिक शाला कुम्हारपुरा के स्कूली बच्चे और शिक्षक भी शामिल हुए।