Home धर्म-एवं-ज्योतिष मंत्री श्री सारंग ने श्री गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व...

मंत्री श्री सारंग ने श्री गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व पर गुरूद्वारा नानकसर में मत्था टेका

101

मंत्री श्री सारंग ने गुरूद्वारा में किया सेवा कार्य

श्री गुरु नानक देव का 553वाँ प्रकाश पर्व देशभर में श्रद्धा, उमंग एवं उल्लास से मनाया गया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग भोपाल के हमीदिया रोड स्थित गुरूद्वारा नानकसर में कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने गुरूद्वारा में मत्था टेका एवं अरदास कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मंत्री श्री सारंग ने सेवा भावना से गुरूद्वारा परिसर में आने वाले अतिथियों के जूते चप्पल जमा करके टोकन नंबर दिये और लौटने पर लौटाए।

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि सिक्खों के प्रथम गुरू श्री गुरू नानक देव जी ने एक ओंकार का संदेश दिया। गुरु नानक देव जी ने लोगों को प्रेम, एकता और भाईचारे का पाठ पढ़ाया। उनके दिखाये मार्ग सदैव एक स्वस्थ और करूणामयी समाज के निर्माण में सहायक होंगे।