Home क्रिकेट भारत को विश्व कप जिता चुके युवी ने कहा- हमने नंबर-4 ढूंढ़...

भारत को विश्व कप जिता चुके युवी ने कहा- हमने नंबर-4 ढूंढ़ लिया है

410

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2019) शुरू होने से करीब एक साल पहले टीम इंडिया का जिक्र होने पर एक बहस शुरू हो जाती थी कि नंबर-4 पर कौन खेलेगा. यह बहस विश्व कप शुरू होने के बाद भी जारी है. भारत इस नंबर पर विश्व कप में तीन खिलाड़ियों को आजमा चुका है. बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में ऋषभ पंत नंबर-4 पर उतरे और उन्होंने 41 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली. इस खिलाड़ी को युवराज सिंह का समर्थन भी मिल गया है. युवी 2011 में हुए विश्व कप में मैन ऑफ द सीरीज थे. पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह का मानना है कि ऋषभ पंत नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए सही चुनाव हैं. उन्होंने कहा कि पंत को इस स्थान के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयार करना चाहिए. पंत को चोटिल शिखर धवन के स्थान पर इंग्लैंड में जारी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 29 गेंदों पर 32 रन बनाए थे. यह विश्व कप में उनका पहला मैच था. युवराज सिंह ने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान ट्वीट कर कहा, ‘मुझे लगता है कि आखिरकार हमने भविष्य के लिए अपना नंबर चार का बल्लेबाज पा लिया है. हमें उसे बेहतर ढंग से तैयार करने की जरूरत है.’ पिछले महीने ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले युवराज ने साथ ही कहा कि पंत में काफी प्रतिभा है. ऋषभ पंत को शिखर धवन के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया है.