Home मध्य-प्रदेश प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश की नारी शक्ति के प्रयासों को सराहा...

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश की नारी शक्ति के प्रयासों को सराहा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

75

बुरहानपुर के खातला गाँव की महिलाओं की पहल की प्रधानमंत्री द्वारा प्रशंसा
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित महिला जल योद्धाओं का किया जिक्र

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समाज और सरकार के समन्वित प्रयासों से ही प्रदेश का विकास तीव्र गति से संभव है। इस दिशा में मध्यप्रदेश में समाज की सहभागिता और पहल विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिल रही है, जिसे क्षेत्रिय, प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर सराहा भी जा रहा है। इस क्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बुरहानपुर जिले के खातला गाँव के स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हर घर में नल से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयासों की सराहना की है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “बुरहानपुर में नारी शक्ति का यह प्रयास देश के लिए एक मिसाल है।” उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर की खातला गाँव की श्रीमती मंजू ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ मिल कर हर घर नल के कनेक्शन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की जल योद्धाओं अनिता चौधरी, गंगा राजपूत और सरपंच नीतू परिहार को जल संरक्षण में विशिष्ट योगदान के लिए स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया है। छिंदवाड़ा जिले की जल सखी अनिता चौधरी को जल जीवन मिशन में पाइप जलापूर्ति के ऑपरेशन्स तथा मेटेंनेस श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है। उनके प्रयासों से जिले का ग्राम गढ़मऊ हर घर जल ग्राम घोषित हुआ है। छतरपुर जिले की जल योद्धा गंगा राजपूत को राष्ट्रीय जल मिशन में पुरस्कृत किया गया है। अपने अथक प्रयासों से उन्होंने ग्राम भौयरा की महिलाओं को जागरूक बना कर लोक भ्रांतियों को दूर करते हुए चंदेलकालीन तालाब को जीवित करने में विशेष योगदान दिया। इसी क्रम में ग्वालियर जिले की सरपंच नीतू परिहार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में पुरस्कृत किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत पुराबनवार को ओडीएफ प्लस आदर्श ग्राम बनाने में असाधारण योगदान दिया है।