कार्यशाला को संबोधित करेंगे आयुष मंत्री श्री कावरे
आयुष विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं पर केन्द्रित एक दिवसीय कार्यशाला 24 अगस्त को रजत जयंती सभागार पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आयोजित की गई है। कार्यशाला का शुभारंभ प्रात: 10:30 बजे होगा।
कार्यशाला में राष्ट्रीय आयुष मिशन और विभाग की देवारण्य योजना पर मुख्य रूप से चर्चा की जायेगी। आयुष राज्य मंत्री श्री रामकिशोर ‘नानो’ कावरे दोपहर एक बजे विभागीय अधिकारियों को संबोधित करेंगे। कार्यशाला को आयुक्त आयुष श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर, राज्य औषधीय पादप बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय कुमार मिश्र भी संबोधित करेंगे।
देवारण्य योजना
देवारण्य योजना का क्रियान्वयन विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह अभिसरण आधारित राज्य सरकार की एक अभिनव योजना है, जिसका उद्देश्य विशेष रूप से जनजातीय एवं सीमांत कृषकों को औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती के माध्यम से आजीविका का नया आयाम प्रदान करना है। इसके लिये जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन भी किया जा चुका है। वैश्विक बाजार में औषधीय पौधों की दवा निर्माण में बेहद माँग बढ़ी है। प्रदेश में किसानों को इसके लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्य स्तर पर राज्य औषधीय पादप बोर्ड का गठन किया गया है।