Home धर्म-एवं-ज्योतिष शरद पूर्णिमा,चंद्र ग्रहण और खीर को खुले आकाश में रखने का सही...

शरद पूर्णिमा,चंद्र ग्रहण और खीर को खुले आकाश में रखने का सही समय |

52

इस बार शरद पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण भी पड़ रहा है, जिस वजह से लोग असमंजस में हैं कि खीर बनाया जाए या नहीं। अगर बनाया जाए तो उसे खुले आकाश में कब रखें।

 हमारे देश में अमावस्या और पूर्णिमा को भी बहुत ख़ास माना जाता है। आश्विन महीने की इस पूर्णिमा को ‘शरद पूनम’ या ‘रास पूर्णिमा’ भी कहते हैं, जो कि शरद ऋतु के आने का संकेत है। इस बार आश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 28 अक्टूबर यानी की शनिवार के दिन पड़ रही है। इस दिन सभी महिलाएं व्रत रख भगवान चंद्र देव की पूजा करती हैं और अपने परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करती हैं।

शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमा पृथ्वी के काफी नजदीक होता है, जिसके चलते चंद्रमा की रोशनी का और उसमें मौजूद तत्वों का सीधा और पॉजिटिव असर पृथ्वी पर पड़ता है और ये तो आप जानते ही हैं- ‘चन्द्रमा मनसो जातः’। । ।  चन्द्रमा मन का कारक है । जब चन्द्रमा पृथ्वी के नजदीक होगा, तो जाहिर सी बात है कि ये हमारे मन पर और भी अधिक प्रभाव डालेगा। इसलिए शरद पूर्णिमा की रात को खीर को भी आकाश के नीचे खुले में रखा जाता है ताकि हम हम भी यह खीर ग्रहण करके पूरी तरह से सकारात्मक असर हो।  लेकिन इस बार ग्रहण की वजह से खीर को अपनी छत पर खुले आकाश के नीच रखना ठीक नहीं होगा ।

इस बार आश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 28 अक्टूबर यानी की शनिवार के दिन पड़ रही है। पूर्णिमा तिथि देर रात 1 बजकर 54 मिनट तक रहेगी। लेकिन इस बार शरद पूर्णिमा के दिन ग्रहण का साया मंडरा रहा है।  ऐसे में लोग असमंजस में हैं कि खीर बनाए या नहीं। अगर बनाया जाए तो उसे खुले आकाश में कब रखें।
शरद पूर्णिमा (ग्रहण) के दिन अगर आप खीर बनाकर छत पर रखते हैं तो वह खीर आपके लिए सकारात्मक औषधीय ऊर्जा की बजाय नेगेटिव ऊर्जा लेकर आएगा और पूरी तरह से दूषित हो जाएगी। ये दूषित खीर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।  ऐसे में आप 27 की रात में खीर बनाएं और 28 अक्टूबर यानी की शरद पूर्णिमा की सुबह खीर को चांद की रोशनी में रख दें। चंद्रास्त के बाद आप उस खीर को खाएं। ऐसा करने से खीर दूषित भी नहीं होगी और उसे औषधियुक्त रोशनी प्राप्त हो जाएगी। 

आचार्य अशोक भारद्वाज

9893250809