विधानसभा अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री, राज्यसभा सांसद श्री तन्खा मरीजों से मिले
पहले दिन 5135 मरीज पहुंचे ओपीडी, 104 ऑपरेशन
Syed Javed Ali
मण्डला – 7 से 14 नवम्बर के बीच जिले में आयोजित विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ। इस स्वास्थ्य शिविर में जिले तथा आसपास के अनेक स्थानों से मरीज स्वास्थ्य लाभ के लिए पहुंच रहे हैं। शिविर का प्रारंभ औपचारिक दीप प्रज्जवलन से हुआ। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री एनपी प्रजापति, प्रभारी मंत्री श्री तरूण भनोत, राज्यसभा सांसद श्री विवेककृष्ण तन्खा, विधायक बिछिया नारायण पट्टा, विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले, कमिश्नर राजेश बहुगुणा, नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया, पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार, जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, समाजसेवी संजय सिंह परिहार, पूर्व रोटरी के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजा साबू, रोटरी के वर्ष 2020-21 के लिए नियुक्त अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी, रोटरी क्लब के पदाधिकारी तथा संबंधित उपस्थित थे।
मरीजों से हुई आत्मीय बातचीत –
शिविर की औपचारिक शुभारंभ के पश्चात निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आयोजित चिकित्सा गतिविधियाँ प्रारंभ हो गई। विशिष्ट अतिथियों ने शिविर में संचालित पंजीयन, मरीजों की जांच तथा दवा वितरण की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। पहले दिन दूरदराज से आए हुए मरीजों से विधानसभा अध्यक्ष श्री एनपी प्रजापति, प्रभारी मंत्री श्री तरूण भनोत तथा राज्यसभा सांसद विवेककृष्ण तन्खा ने आत्मीय बातचीत की। उन्होंने शिविर में लाभ लेने पहुंचे मरीजों से उनकी स्वास्थ्य समस्या के बारे में जानकारी ली। श्री भनोत ने अलग-अलग बीमारी की जांच के लिए बनाए गए काउंटरों में जाकर संबंधित चिकित्सकों एवं स्टॉफ से भी बातचीत की। उन्होंने चिकित्सकों से जांच की प्रक्रिया, सर्जरी तथा आवश्यक होने पर इलाज के लिए बाहर भेजे जाने वाले मरीजों को चिन्हित करने की प्रक्रिया संबंधी चर्चा की।
5135 मरीज पहुंचे ओपीडी, 104 ऑपरेशन –
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग् 45 हजार मरीजों ने पंजीयन कराया है। शिविर के शुभारंभ के साथ ही मरीज पंजीयन काऊंटर तथा जांच के लिए पहुंच गए थे। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दिन ओपीडी में 5135 मरीज शामिल हुए। मरीजों की जांच के पश्चात् उन्हें ऑपरेशन के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया। कटरा अस्पताल में स्त्री रोग से संबंधित कुल 13 ऑपरेशन संपन्न हुए। इसी प्रकार योगीराज अस्पताल में अस्थि रोग के 9 तथा 3 प्लास्टिक सर्जरी से संबंधित ऑपरेशन हुए। जिला चिकित्सालय में कुल 79 ऑपरेशन किए गए, जिनमें 23 सामान्य, 3 दंत रोग तथा 53 नेत्र रोग से संबंधित ऑपरेशन शामिल है।
प्रशासन की व्यवस्थाओं पर रही नजर –
कमिश्नर राजेश बहुगुणा तथा कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने प्रशासन द्वारा की जा रही संपूर्ण व्यवस्था पर पैनी नजर रखी। उन्होंने खेल मैदान स्थित शिविर में सभी व्यवस्थाओं की नियमितता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त तथा कलेक्टर तीनों अस्पतालों में औचक निरीक्षण करते रहे। जिला चिकित्सालय पहुंचकर श्री बहुगुणा एवं डॉ. जटिया ने मरीजों के इलाज का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों की सहुलियत ध्यान रखने सभी जरूरी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।