सुकमा
नक्सल प्रभावित सुकमा में सोमवार को 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर समेत नौ नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण कर दिया।
समर्पित नक्सलियों में 10 लाख का इनामी कमांडर गड्डो कृष्णा उर्फ बदरू (35) भेजी क्षेत्र उत्तर गढ़चिरौली डिवीजन, प्लाटून डिप्टी कमांडर कुंजाम हिड़मा उर्फ विज्जा (30) पामेड़ क्षेत्र, प्रोटेक्शन टीम सदस्य कुंजामी बुधरा (30) मलकानगिरी क्षेत्र, प्रोटेक्शन टीम सदस्य मड़कम सन्नी पति बुधरा (25) पामेड़ क्षेत्र, तीन लाख का इनामी माचकोट एलजीएस डिप्टी कमांडर मड़कम बोटी उर्फ बुधरा (30) कुकानार क्षेत्र, केरलापाल एरिया सीएनएम सदस्य पोडियम हुंगा (25) गादीरास क्षेत्र, जनताना सरकार अध्यक्ष, चिंतागुफा पोडियम लच्छू उर्फ हड़मा उर्फ पेद्दा(42) भेजी क्षेत्र, 08. एरिया मिलिशिया कमाण्ड सदस्य कवासी हिड़मा (35) भेजी क्षेत्र, एक लाख इनामी पोलमपल्ली एलओएस सदस्य मड़कम मुके (22) भेजी क्षेत्र कोंटा एरिया कमेटी हैं।
10 लाख का इनामी कमांडर आत्मसमर्पित नक्सली गड्डो कृष्णा उर्फ बदरू 2001 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था, जो फायरिंग की घटना, हाथीगोटा और मदनवाड़ा में एम्बुश, आईईडी विस्फोट, वाहनों पर आगजनी की घटनाओं में शामिल रहा है। इसके अलावा नक्सली पोडियम लच्छू ने अध्यक्ष के पद पर रहते हुये विभिन्न नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित रहा। कोंटा एलओएस कमांडर पाड़ा आपा के संपर्क में रहकर तेलंगाना से विस्फोटक पदार्थ अपने सहयोगी के साथ मिलकर लाने का कार्य करता था। इसके निशानदेही पर 75 किग्रा. विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया था। इसके अलावा 7 अन्य नक्सली भी विभिन्न नक्सल वारदातों में संलप्ति रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि नौ नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना तथा खोखली माओवादी विचारधारा और हिंसा से तंग आकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। सभी को छत्तीसगढ़ शासन की राहत एवं पुनर्वास योजना के तहत नियमानुसार सहायता प्रदाय किया गया है।