रायपुर
आॅनलाईन कंपनियों द्वारा बाजार में बड़ी मात्रा में बिक्री के चलते व्यापारिक संगठनों में अपने व्यापार व्यवसाय को लेकर गहन चिंता जताई है। कान्फ्रेडेरेशन आॅफ इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आव्हान पर पूरे देश में धरना प्रदर्शन 13 नवम्बर को अपने-अपने राज्यों की लोकसभा एवं राज्य सभा के सांसदों को आॅन लाईन बिक्री के खिलाफ ज्ञापन सौंपा जाएगा। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने विशेषकर मेडिकल सेक्टर में गुणवत्ताहीन अप्रमाणिक दवाओं की बिक्री पर चिंता जाहिर की है। बिना डॉ. की पर्ची के धड़ल्ले से बेची जा रही आॅन लाईन दवाईयां लोगों के जीवन से खुला खिलवाड़ है। आॅन लाईन कंपनियों के खिलाफ 13 नवम्बर को लोकसभा सांसदों एवं राज्य सभा सदस्यों को ज्ञापन सौंपने के उपरांत समुचित कार्यवाही नहीं होती है तो छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी व्यापारिक संगठन आॅन लाईन कंपनियों के खिलाफ हो रही बिक्री के मुद्दे को लेकर 20 नवम्बर को मार्च निकालेंगे।