Home Uncategorized भगवान श्री चन्‍द्रमोलेश्‍वर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले

भगवान श्री चन्‍द्रमोलेश्‍वर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले

295

brijesh parmar
उज्जैन । मार्गशीष (अगहन) माह की प्रथम सवारी सोमवार को सायं 04 बजे श्री महाकालेश्‍वर मंदिर से परंपरानुसार निकाली गयी। भगवान श्री महाकालेश्‍वर श्री चन्‍द्रमोलेश्‍वर के स्‍वरूप में पालकी में विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले।

सवारी निकलने के पूर्व मंदिर के सभामंडप में शासकीय पुजारी पं.घनश्‍याम शर्मा द्वारा भगवान श्री चन्‍द्रमोलेश्‍वर का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। पूजन में श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एस.एस.रावत, मंदिर समिति सदस्‍य आशीष पुजारी व दीपक मित्‍तल सम्मिलित हुए। मंदिर के मुख्‍य द्वार पर सशस्‍त्र पुलिस दल के जवानों द्वारा बाबा महाकाल को सलामी दी उसके पश्‍चात सवारी नगर भ्रमण की ओर रवाना हुई।भगवान श्री चन्‍द्रमोलेश्‍वर की सवारी श्री महाकालेश्‍वर मंदिर से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी होते हुए रामघाट क्षिप्रातट पर पहुंची। वहॉ पर भगवान श्री चन्‍द्रमोलेश्‍वर का मॉ क्षिप्रा के जल से अभिषेक-पूजन के बाद भगवान श्री चन्‍द्रमोलेश्‍वर की सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्‍यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होते हुए पुन: महाकाल मंदिर पहुंची।
अगली सवारी 25 को-
मार्गशीर्ष (अगहन) माह की दूसरी सवारी सोमवार 25 नवंबर को शाही सवारी के रूप में निकाली जावेगी।

मुख्‍यमंत्री के जन्‍मदिवस पर खाघ्‍यान्‍न सामग्री दान
मुख्‍यमंत्री मध्‍यप्रदेश शासन श्री कमलनाथ के जन्‍मदिवस के अवसर पर अध्‍यक्ष,शहर कॉग्रेस कमेटी, उज्‍जैन ने श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्री महाकालेश्‍वर निशुल्‍क अन्‍नक्षेत्र में सहयोग स्‍वरूप खाघ्‍यान्‍न सामग्री दान की । जिसमें 100 किलो शक्‍कर, 05 नग तेल के डिब्‍बे, 20 किलो बेसन, आटा सहित अन्‍य सामग्री शामिल है।नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र में परोसगारी की सेवा भी की गयी।