म.प्र. पू.क्षे.वि.वि.कं. लि. द्वारा उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं 24×7 निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदाय करने के लिये प्रतिबद्ध है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिये कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी 24×7 कार्यरत रहते हैं। वर्तमान समय में स्थापित विद्युत अधोसंरचना में 33 केव्ही के 739 फीडर, 11 केव्ही के 5205 फीडर, 298160 वितरण ट्रांसफार्मर, 2179 पावर ट्रांसफार्मर एवं 1223 33/11 केव्ही उपकेन्द्र शामिल है। इनमें प्रतिदिन औसतन 2500 परमिट, 150 के लगभग असफल वितरण ट्रांसफार्मर बदलना जैसे आदि कार्य सम्पादित हो रहें हैं। सभी कार्यों को 99.99 प्रतिशत सफलता पूर्वक किया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली मे लाइनमैन दिवस के अवसर पर म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर को हाई परफार्मिंग डिस्कॉम का अवार्ड मिला। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस उपलब्धि पर कंपनी के स्टॉफ को बधाई दी है।
कंपनी को यह अवॉर्ड समस्त लाइनकार्मिकों को सुरक्षा किट प्रदान किये जाने, निरन्तर सुरक्षा, तनाव प्रबंधन, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ संबंधी प्रशिक्षण और सुरक्षा मानको को बेहतरीन ढंग से लागू किये जाने से दुर्घटना न्यूनतम रहने पर मिला है।
सुरक्षा के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता
कंपनी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और हर संभव प्रयास करता है कि कोई भी कर्मचारी या आउटसोर्स कर्मी बिना उचित सुरक्षा उपकरणों और प्रक्रियाओं के कार्य न करें। इसमें कार्य करने वाले कर्मचारी की सुरक्षा, उपकरण की सुरक्षा, पूरी प्रणाली की सुरक्षा मुख्य है। सभी ज़ोन और सर्किल स्तर पर निरीक्षण दल बनाए गए हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी कार्य सुरक्षित रूप से किए जाएं। यदि कोई भी कर्मचारी सुरक्षा नियमों की अवहेलना करता है, तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाती है। नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी आउटसोर्स और स्थायी कर्मचारियों को समय-समय पर सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वे बिजली लाइनों पर काम करने से पहले सभी आवश्यक सावधानियों को समझ सकें।
इस वित्तीय वर्ष में 225 परीक्षण सहायक एवं 597 तकनीकी कर्मचारियों के साथ ही 1 अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक 272 आउट सोर्स कर्मचारियों को सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।