नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने राघौगढ़ विकासखण्ड के ग्राम चांदनभेंट में आयोजित ‘आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में कहा कि सरकार ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिये कृत-संकल्पित है। उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीण अधिकारियों के पास जाते थे, अब अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिये गाँव-गाँव उनके पास आ रहे हैं।
मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि किसानों के लिये विद्युत प्रवाह के समय में समूहवार 7-7 दिन में बदलाव करें। सरपंच सबरीनाथ द्वारा प्रस्तुत ‘एक पंचायत-एक पार्क योजना’ की सराहना करते हुए श्री सिंह ने कहा कि इसकी विस्तृत कार्य-योजना बनाएं। उन्होंने कार्यक्रम में प्राप्त सभी आवेदनों के निराकरण की सूचना संबंधित को देने और ऑनलाईन करने के निर्देश दिए।
शिविर में 102 आवेदकों द्वारा समस्याएँ बताई गईं। मंत्री श्री सिंह ने मौके पर ही अधिकांश समस्याओं का निराकरण करवाया। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।