Home Uncategorized सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेंगी विनेश फोगाट और साक्षी मलिक 

सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेंगी विनेश फोगाट और साक्षी मलिक 

261

जालंधर
विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता विनेश फोगाट और ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक जालंधर में 29 नवंबर से एक दिसंबर के बीच होने वाली सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में महिला वर्ग में आकर्षण का केंद्र होंगी। इस चैंपियनशिप में 500 से अधिक पहलवान पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला स्पर्धाओं मे अपना दमखम दिखाएंगे। महिला वर्ग में भाग लेने वाली खिलाड़ियों में तोक्यो ओलंपिक में पदक की दावेदार विनेश (55 किग्रा), ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक (62 किग्रा), उदीयमान दिव्या काकरान (68 किग्रा), सीमा बिस्ला (50 किग्रा), सरिता मोर (57 किग्रा) और नवजोत कौर (65 किग्रा) प्रमुख हैं। इस टूर्नामेंट में कुछ रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। दिव्या काकरान को 68 किग्रा में पिंकी से कड़ी चुनौती मिल सकती है। नवजोत कौर को अपने भार वर्ग में गार्गी यादव की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। पुरुष वर्ग में ग्रीको रोमन के स्टार सजन (77 किग्रा) के अलावा चोटी के फ्रीस्टाइल पहलवान गौरव बालियान (74 किग्रा), सुमित मलिक (125 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) और राहुल मान (70 किग्रा) पर निगाहें टिकी रहेंगी।