Home मध्य-प्रदेश भोपाल के शाहिद मासूम करेंगे अमेरिका में परफार्म

भोपाल के शाहिद मासूम करेंगे अमेरिका में परफार्म

317

भोपाल। मेवात घराने से ताल्लुक रखने वाले भोपाल के प्रसिद्ध कलाकार
की-बोर्ड प्लेयर शाहिद मासूम अमेरिका में भारतीय संस्कृति का परचम लहराएंगे। अमेरिका के मेक्सिको शहर में भारत सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वे 30 नवम्बर को जा रहे हैं। इससे पहले वे राष्ट्रीय स्तर पर सैकड़ों कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं। 
मीडिया से बातचीत में शाहिद मासूम ने कहा कि इस इंटरनेशनल प्रोग्राम में दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक विरासत पर चर्चा भी होगी। साथ ही भारतीय शैली के गीत-संगीत और नृत्य आदि भी होंगे। वे प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना वी अनुराधा सिंह के साथ प्रस्तुति देंगे।

की बोर्ड पर अपनी सिद्धस्थ अंगुलियों और लय-ताल की समझ के लिए वे अपने पिता सूफी गायक मुन्नवर मासूम की तालीम को सारा श्रेय देते हैं। शाहिद बताते हैं कि संगीत और भारतीय संस्कृति तो मुझे विरासत में मिली है। मेरा रुझान इंस्ट्रूमेंट में देख कर मुझे उसी दिशा में प्रोत्साहित किया गया। मेरी गलतियों को बहुत ही प्यार से और नजाकत से दूर किया गया। संगीत के प्रति लगन ने मुझे भारत के कोने-कोने तक पहुँचाया है। मुझे देश के नामचीन लगभग सभी प्रमुख संगीत समारोहों और कार्यक्रमों में अपनी कला समझ की प्रस्तुति का मौका मिला है। 
अमेरिका यात्रा और कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना वी अनुराधा सिंह सहित देश-दुनिया कई बड़ी हस्तियाँ भी शामिल होंगी।
आकाशवाणी और दूरदर्शन के बी ग्रेड के कलाकार शाहिद से कई उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो की-बोर्ड वेस्टर्न स्टाइल का इंस्ट्रूमेंट है, लेकिन बहुत कोशिशों से इससे भारतीय शास्त्रीय संगीत तक पहुँचने में सफलता पाई है।