जयपुर । चुरू जिले की सालासर पुलिस ने गस्त के दौरान अवैध शराब का परिवहन करते एक ट्रक को जब्त कर 695 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 27 लाख रुपये है।
एसपी चुरू मती तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गस्त के दौरान थानाधिकारी महेंद्र कुमार ने मुखबीर की सूचना पर रतनगढ की तरफ जा रहे ट्रक का पीछा कर रोही खुडी के पास ट्रक रूकवाया तो ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। ट्रक की तलाशी में चंडीगढ व हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्राण्ड के कुल 695 अंग्रेजी शराब के कार्टन मिले जो शराब हैं। डीआईजी, रेंज बीकानेर जोस मोहन व एसपी मती तेजस्वनी गौतम के आदेशानुसार मादक पदार्थो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान में एएसपी सुजानगढ सीताराम माहिच व सीओ सुजानगढ नरेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना सालासर से टीम गठित की गई थी।