Home Uncategorized जरूरतमंदों के लिये सस्ते मकान के तरीके खोजने की जरूरत – रेरा...

जरूरतमंदों के लिये सस्ते मकान के तरीके खोजने की जरूरत – रेरा अध्यक्ष डिसा

265

भोपाल

म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) अध्यक्ष  अन्टोनी डिसा ने मुम्बई में ‘राष्ट्रीय किफायती आवास सम्मेलन’ में कहा कि अब जरूरतमंदों के लिये सस्ते मकान के तरीके खोजने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस काम में रेरा संगठन को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

 डिसा ने मध्यप्रदेश में रेरा एक्ट के बेहतर क्रियान्वयन का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में रेरा ने सूचना-संचार तकनीक के उपयोग में सफलता हासिल की है। इससे सकारात्मक परिणाम भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि देश के अनेक राज्य मध्यप्रदेश के साफ्टवेयर पर बेस्ड हैं।

इस मौके पर  अन्टोनी डिसा सहित अन्य अतिथियों ने स्मारिका का विमोचन किया। सम्मेलन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्लम पुनर्वास प्राधिकरण मुंबई,  दीपक कपूर, अध्यक्ष महाराष्ट्र जल संसाधन विनियामक प्राधिकरण  के पी बख्शी, उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यपालन अधिकारी महाराष्ट्र आवास क्षेत्र विकास प्राधिकरण  मिलिंद माहेश्कर, संयुक्त अध्यक्ष, महाराष्ट्र आवास विकास निगम लिमिटेड,  राजेंद्र मिरगाने, प्रबंध निदेशक, आर एंड डीबी, भारतीय स्टेट बैंक  पीके गुप्ता सहित देश के अन्य राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद थे।