Home Uncategorized  दलित युवक की हत्या के मामले में चार लोगों को उम्र कैद

 दलित युवक की हत्या के मामले में चार लोगों को उम्र कैद

264

 मुजफ्फरनगर 
पुरानी दुश्मनी को लेकर 17 वर्षीय एक दलित युवक की हत्या करने के मामले में एक विशेष अदालत ने एक गांव के पूर्व प्रधान समेत चार लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। विशेष अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार) अधिनियम अदालत के न्यायाधीश पंकज कुमार अग्रवाल ने चारों आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। न्यायाधीश ने शनिवार को दिए गए आदेश में दोषियों से कहा कि वे जुर्माने की आधी राशि पीड़ित परिवार को दें। यह घटना 25 दिसंबर, 2002 में मुकंदपुर गांव में हुई थी। पुरानी दुश्मनी की वजह से एक दलित व्यक्ति की हत्या करके उसका शव फेंक दिया गया था।