- सांकरा के जंगल में सरिया थाना पुलिस का सर्चिंग ऑपरेशन
- 100 से ज्यादा बोरियों में छुपाकर रखा था कच्चा माल
रायगढ़. जिले की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। रविवार की सुबह पुलिस को एक सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी मिली। सांकरा के जंगल में सरिया थाने की पुलिस ने 100 बोरियों में भरकर रखे कच्चे माल को नष्ट किया। इससे शराब बनाने की तैयारी थी। इस शराब को आस-पास के गांव के अलावा ओडिशा ले जाकर भी तस्कर बेचते हैं।
सरिया थाने की प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक अंजू कुमारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। साकरा गांव के जंगल में शराब के तस्करों ने अपना अड्डा बना रखा था। पुलिस पार्टी ने जंगल में आस-पास सर्चिंग की कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। इससे पहले भी टीम ने सरिया, सारंगढ़, डोंगरीपाली, बरमकेला इलाके में जंगल के अंदर बनाई गई अवैध शराब भट्टी पर कार्यवाही की है।