Home मध्य-प्रदेश इंदौर में लॉकडाउन क्यों नहीं, क्या भोपाल से बेहतर हुए हालात ?

इंदौर में लॉकडाउन क्यों नहीं, क्या भोपाल से बेहतर हुए हालात ?

405

भोपाल. Lockdown in Indore: भोपाल में 24 जुलाई की शाम से 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लग रहा है, लेकिन इंदौर में ऐसा फैसला क्यों नहीं लिया जा रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या इंदौर की स्थिति भोपाल से बेहतर है क्या इंदौर को लॉकडाउन करने की जरूरत नहीं है।

दरअसल आंकड़े बताते हैं जुलाई महीने में इंदौर की अपेक्षा भोपाल में संक्रमण फैलने की रफ्तार तेज रही है। हालांकि अभी भी इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या भोपाल से ज्यादा है, लेकिन संक्रमण की रफ्तार भोपाल की अपेक्षा कम होने के कारण लॉकडाउन की जरुरत अभी नहीं है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने भी इस सवाल पर कहा कि फिलहाल इंदौर कोरोना से लड़ाई के मामले में बेहतर स्थिति मे है, फिलहाल लॉकडाउन जैसे हालात नहीं हैं। उन्होंने अफसरों और कर्मचारियों की टीम की पीठ भी थपथपाई है,डेट रेट कम करने और प्लानिंग की उन्होंने सराहना की है। इंदौर के हरसोला गांव में 31 जुलाई तक के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown in Indore) लागू कर दिया गया है. बुधवार को एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद इंदौर प्रशासन ने यह फैसला लिया. लॉकडाउन के दौरान इलाके में पड़ने वाले पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे. हरसोला गांव की व्यापारिक दृष्टि से इंदौर शहर के साथ कनेक्टिविटी है, जिसके चलते कोरोना संक्रमण शहर के अन्य इलाकों में भी फैलने की आशंका है. इसलिए इंदौर प्रशासन ने हरसोला गांव में लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है.