कोरोना महामारी के कारण कई समय से देश लॉक डाउन प्रक्रिया जारी है ,दिन पे दिन बढ़ते संक्रमण के कारण जहा भोपाल में पिछले ९ दिन से लॉक डाउन लगा हुआ है !और सभी अपने अपने घरों में ही रह कर हर त्यौहार को मानाने के लिए मजबूर है ! जहाँ एक और बहने भाइयों से न मिल पाने के कारण दुखी रही ,वहीँ दूसरी और अपने और अपने भाई के परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कई जगहों पर नयी टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए डिजिटल रक्षाबंधन बनाया गया !और देश के कोने कोने में बसे भाई बहन एक दूसरे के साथ जुड़ सके इस तरह डिजिटल रक्षाबंधन का आयोजन सफल रहा।
इंदौर के कंधवा परिवार के भाईयों ने भोपाल ,पिपरिया और राजस्थान में रह रही अपनी बहनो क लिए ज़ूम मीटिंग ऍप पर रखबंधन का आयोजन रखा था।