Home मध्य-प्रदेश एमआरपी से अधिक दर पर मदिरा विक्रय के मामलों में कार्यवाही की...

एमआरपी से अधिक दर पर मदिरा विक्रय के मामलों में कार्यवाही की जायेगी-मंत्री श्री देवड़ा

440

वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने बताया है कि ठेकेदारों द्वारा एमआरपी से अधिक दर पर मदिरा विक्रय करने की कोई शिकायत उपभोक्ता द्वारा किये जाने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध जाँच कर कठोर कार्यवाही की जाये।

मंत्री श्री देवड़ा ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना कंट्रोल करने के लिये भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत मदिरा दुकानें बंद करने के आदेश जारी किये गये थे। साथ ही विभिन्न जिलों में स्थानीय परिस्थितियों के मद्देनजर कलेक्टर्स द्वारा विभिन्न समयों में मदिरा दुकानें बंद करने के आदेश जारी किये गये।