- विधायक की फर्जी आईडी बनाकर संदेश भेजकर लोगों से पैसों की मांग की जा रही है
- इससे पहले रीवा जिले की देवतालाब विधायक गिरीश गौतम साइबर क्राइम का शिकार हो चुके हैं
निवाड़ी विधायक अनिल जैन की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर पैसों की मांग को लेकर संदेश भेजे जा रहे हैं। मैसेज में पेटीएम एकाउंट का नम्बर भी दिया गया है। इसकी जानकारी लगते ही विधायक जैन ने निवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी नरेंद्र वर्मा ने बताया कि जैन की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल को दे दिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।
विधायक गिरीश गौतम साइबर क्राइम का शिकार हुए
रीवा जिले के देवतालाब विधानसभा सीट से विधायक गिरीश गौतम साइबर क्राइम का शिकार हो चुके हैं। उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर शातिर दिमाग ठग ने लोगों से रुपए की मांग की है। पूरा मामला सामने आने पर विधायक ने 20 जुलाई को पुलिस शिकायत की थी। विधायक गिरीश गौतम के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी तैयार की गई थी, जिसमें लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई थी। विधायक की आईडी से लोगों से रुपए की डिमांड की गई। फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से चैट के जरिए रुपए मांगे गए। लोगों ने जब रुपए मांगने का कारण पूछा तो बदमाश ने पुत्र की तबियत खराब होने की जानकारी दी और अस्पताल में होने की वजह से बात करने में असमर्थता जाहिर की। इस पर लोगों को संदेह हो गया और उन्होंने विधायक को पूरे मामले की जानकारी दी। विधायक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। हालांकि अभी तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है।