मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) से जुड़े सरकारी व निजी स्कूलों में 12 अगस्त के बाद होने वाले एडमिशन को भी नियमित माना जाएगा। बोर्ड ने एडमिशन की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक कर दी है। हालांकि इसके बाद आवेदन करने वाले छात्रों को प्राइवेट परीक्षा देना होगा। 9वीं से लेकर 12वीं तक कक्षा में अब छात्र ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में मंडल ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए। निजी स्कूल संचालकों ने सोमवार को स्कूल शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर ट्यूशन फीस को लेकर मुद्दा उठाया।
पहले 12 अगस्त तक भरे जाने थे फार्म
कोरोना के कारण मंडल ने पहले इन स्कूलों में यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए 12 अगस्त रखी थी। केंद्र सरकार के 30 सितंबर तक स्कूल बंद करने की नई गाईड लाइन जारी की है। ऐसे में अब मंडल ने भी इसमें बदलाव किया।
सितंबर भी स्कूल बंद रहेंगे
इधर, प्रदेश में सभी स्कूल सितंबर तक बंद रहेंगे। इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन क्लास ही जारी रहेंगी। इधर, अब फीस मामले को सुलझाने के लिए निजी स्कूल संचालक स्कूल शिक्षा मंत्री से मिले। सहोदया ग्रुप ऑफ सीबीएसई स्कूल्ज संस्था के वाइस प्रेसिडेंट विनय राय मोदी ने बताया कि कई पालकों ने अब तक ट्यूशन नहीं भरी है। इसको लेकर मंत्री से मुलाकता की है। उन्हें अपनी परेशानियों के बारे में बताया है। हमने 5 सितंबर तक फीस भरने की अंतिम तारीख तय की है।