औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि प्रदेश को श्री शिवराज सिंह चौहान के रूप में जमीन से जुड़ा मुख्यमंत्री मिला है, जो हर समय प्रदेश की जनता की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 22 लाख 51 हजार 188 किसानों को खरीफ 2019 की फसल बीमा दावा की कुल राशि 4688 करोड़ का ई-अंतरण के माध्यम से भुगतान किया। मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव शुक्रवार को धार जिले के बदनावर में आयोजित फसल बीमा राशि भुगतान कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
मंत्री श्री राजवर्धन सिंह ने कहा कि किसानों की कड़ी मेहनत की बदौलत मध्यप्रदेश समूचे देश में गेहूं उत्पादन में अव्वल रहा है। उन्होंने कहा कि धार जिले के बदनावर का किसान गेहूं, सोयाबीन, स्ट्रॉबेरी फल और सब्जियों का बहुतायत से उत्पादन करता है। किसानों के उत्पादन को वाजिब मूल्य मिले, इसके लिए ड्राई पोर्ट स्थापित करने की भी योजना है। मंत्री श्री दत्तीगांव ने बदनावर क्षेत्र के फसल बीमा से लाभांवित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी बांटे और बधाई दी।
कार्यक्रम में बताया गया कि खरीफ 2020 अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों के अनुसार स्वैच्छिक हो चुका है, किसान भाई स्वेच्छा अनुसार समयावधि में फसल बीमा करा सकते है। धार जिले में खरीफ 2018 में 37230 कृषकों को 52.29 करोड़ तथा खरीफ 2019 में कुल 1.05 लाख कृषकों को 195 करोड़ से अधिक राशि उनके खातों मे हस्तांतरित की गई। रबी 2018-19 में कुल 32019 कृषको को 41 करोड़ 61 लाख राशि का कृषकों के खातो में भुगतान किया गया। विगत तीन मौसम में खरीफ 2018, रबी 2018-19 एवं खरीफ 2019 तक जिले में कुल 44 करोड 78 लाख प्रीमियम जमा किया गया एवं 289 करोड़ 37 लाख दावा राशि प्राप्त हुई है।