मंत्री श्री सखलेचा ने स्वीकृत किए 14 पद
नवगठित निवाड़ी जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम कार्यालय अब पूरी क्षमता के साथ काम शुरू कर देगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कार्यालय के लिए महाप्रबंधक सहित 14 पदों को मंजूरी दी है। अमले की व्यवस्था राज्य के वर्तमान अमले से ही की जाएगी।
निवाड़ी कार्यालय स्थापित करने के लिए एक महाप्रबंधक, दो प्रबंधक, दो सहायक प्रबंधक, एक निज सहायक, दो सहायक वर्ग-2, तीन सहायक वर्ग-3, भृत्य के दो और एक चौकीदार सहित कुल 14 पद स्वीकृत किए गए है। उक्त पद को विभाग द्वारा मुख्यालय और टीकमगढ़ में स्वीकृत अमले के युक्तियुक्तकरण से निवाड़ी जिले में अधिकारी-कर्मचारियो को पदस्थ किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा नवगठित निवाड़ी जिले में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग विभाग द्वारा कार्यालय प्रारंभ करने के लिए पदीय संरचना के लिए वित्त विभाग से सहमति प्राप्त की गई है। विभाग अंतर्गत वर्तमान स्वीकृत पदीय संरचना के अनुसार पदों के प्रत्यवर्तन से नवीन जिले निवाड़ी की पदीय संरचना पूरी होगी। इन पदों की पूर्ति वर्तमान में वास्तविक रूप से कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों से ही की जाएगी।