खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शूटिंग की विभिन्न विधाओं के हाई परफार्मेंस प्रशिक्षकों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। चर्चा में पद्मश्री पिस्टल शूटर श्री जसपाल राणा, अर्जुन अवार्डी श्री मनशेर सिंह, ओलम्पियन सुश्री सुमा शिरूर तथा न्यूट्रीशनिस्ट सुश्री अनुराधा शर्मा शामिल हुए।
खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि जो खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के लिये चिन्हांकित किये गये हैं, उनके प्रशिक्षण एवं दिनचर्या के लिये टाइम टेबल बनाया जाये। श्री मनशेर सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को रिकवरी के लिये ज्यादा समय दिया जाये। श्री जसपाल राणा ने कहा कि अकादमी में आने के इच्छुक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाना चाहिये। सुश्री सुमा ने कहा कि चरणबद्ध रूप से व्यायाम को परिभाषित करें। न्यूट्रनिस्ट सुश्री अनुराधा ने कहा कि भोजन और व्यायाम के समय को निर्धारित किया जाये।
इस अवसर पर संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री पवन कुमार जैन भी उपस्थित थे।