Home मध्य-प्रदेश मुख्यमंत्री श्री चौहान 29 दिसम्बर को भोपाल में करेंगे विभिन्न कार्यों का...

मुख्यमंत्री श्री चौहान 29 दिसम्बर को भोपाल में करेंगे विभिन्न कार्यों का लोकार्पण

268

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 29 दिसम्बर को सुबह 12 बजे से 3 बजे के बीच नगर निगम भोपाल के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। श्री चौहान पॉलीटेक्निक चौराहा स्थित स्मार्ट रोड, स्मार्ट पार्क, जाटखेड़ी स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिये ट्रांसफर स्टेशन, शिरिन नदी स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और आर्च ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

स्मार्ट रोड की लागत 43 करोड़, स्मार्ट पार्क की 7 करोड़, स्टील आर्च ब्रिज की लागत 39 करोड़ 80 लाख है। स्मार्ट रोड पॉलीटेक्निक चौराहे से भारत माता चौराहे तक बनाई गई है। इसकी चौड़ाई 30 मीटर है। इसमें ढाई मीटर चौड़ा साईकिल ट्रेक भी बनाया गया है। सड़क के दोनों तरफ दो मीटर चौड़ा ड्रेन कम डक्ट का निर्माण भी किया गया है। स्मार्ट रोड के पास ही श्यामला हिल्स में 11 एकड़ बंजर पहाड़ी में स्मार्ट पार्क बनाया गया है। आर्च ब्रिज गिन्नौरी को कमलापति विर्सजन घाट होते हुए बीआरटीएस कॉरीडोर को जोड़ेगा। इसकी एप्रोच रोड सहित कुल लंबाई लगभग 534 मीटर और चौड़ाई 10.76 मीटर है। पैदल यात्रियों के लिये 2 मीटर चौड़ा फुटपाथ भी बनाया गया है। जाटखेड़ी में आधुनिक ट्रांसफर स्टेशन में ठोस अपशिष्ट निष्पादन के लिये 3 आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। ट्रांसफर स्टेशन बन जाने से वार्ड क्रमांक 52, 53, 54, 55, 56, 57, 60, 61, 84 और 85 के रहवासी लाभान्वित होंगे।