प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थी जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश पाया है, उन्हें आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जा रही है। पिछले 2 वर्षों में 100 से अधिक विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
विभाग द्वारा जनजाति वर्ग के ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थी जिन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगी परिक्षाओं में चयनित होकर आईआईटी, एम्स, क्लेट और एनडीए में प्रवेश लिया है उनको 50 हजार रूपये प्रति छात्र प्रोत्साहन राशि दी गई। इसके साथ ही जेईई, नीट, एनआईआईटी, एफडीडीआई, एनआईएफटी और आईएचएम में चयनित होकर प्रवेश लिया है उन विद्यार्थियों को प्रति छात्र 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।